डेट्स के नए आइडियाज़ पर करें काम


रिश्ते की शुरुआत में तो बहुत डेट्स और साथ में घूमना होता है। पर धीरे-धीरे टीवी के सामने या किचन में बहस करते हुए दिन गुजरने लगते हैं। इस साल आप ऐसा करिये कि हर कुछ दिनों में अच्छी सी, रोमांटिक सी डेट्स प्लान करते हुए अपने खोये जज्बातों को जगायें। ज्यादा कुछ नहीं तो आप अपने घर की छत पर भी अच्छा सा कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं।