बिजली कैसे बनती है?

Electricity या बिजली कैसे बनती है? | बिजली क्या है?

Electricity या बिजली कैसे बनती है?


बिजली का हमारी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण रोल है. क्या अप्प जानते है बिजली कैसे बनती है ? जिस बिजली का हम दररोज हरसमय इस्तमाल करते है, आज कल बिजली ने बिना हमारा एक दिन नहीं जाता दिन क्या एक घंटा नहीं जाता। बिजली से जैसे मनो अपना जीवन चल रहा है, अभी के सरे आधुनिक तंत्र यात्रा सब बिजली से चलते है।  बिजली की वजसे हम अभी आसानीसे काम कर पते है।  हमारी दिन की सुरवात से लेके रत तक हम बिजली का उपयोग करते है।  लेकिन क्या आप जानते हैं यह बिजली (Electricity ) क्या है और कैसे बनती है? इस लेख में आप जन जाओ गए, तो यह लेख पूरा जरुर पढ़ें.

 

वर्तमान युग विद्युत् का योग है, जीवन के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में विद्युत् का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है, बिना बिजली के जीवन कुछ नहीं है।  विद्युत के अधिक्तर इस्तमाल के करण दिन प्रतिदिन बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है, इसलिये विद्युत की कामी को पूरा करने के लिए निरंतर इसका उत्पादन भी बढ़ता जा रहा है।