अपनी लव स्टोरी आगे बढ़ाने का मौका बिग बॉस ने भी जसलीन और अनूप को दिया
जी हां, आपको बता दें कि बिग बॉस ने जसलीन और अनूप को डेटिंग का मौका दिया.वैसे आपको बताते चलें बिग बॉस कई बार डेटिंग का मौका देते हैं. जसलीन और अनूप का यह रोमांटिक डेटिंग एपिसोड आज टेलीकास्ट होगा. जिसका एक फोटो कलर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. बताते चलें अनूप और जसलीन की इस रोमांटिक डेट के लिए पूरा सेट तैयार किया गया है. जहां म्यूजिक के साथ ही कैंडल लाइट डिनर भी आयोजित किया गया है. वीडियो में ही साफ़ नजर आ रहा है कि दोनों के लिए यह परफेक्ट है.
- PREVIOUS
- NEXT