बिग बॉस ने रखी जसलीन और अनूप के लिए रोमांटिक डेट, गुलाब देकर लव यू कहते नजर आए जलोटा
जानने के लिए यहां क्लिक करें
बिग बॉस 12’
बिग बॉस 12’ में अब तक हमने कई कंटेस्टेंट के बीच में लड़ाई झगड़ा होते देखा है. यही नहीं बिग बॉस के घर में अपनी लव स्टोरी की वजह से चर्चा में आ चुके अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच भी हम कहा सुनी होते देख चुके हैं. यही नहीं एक टास्क के बाद तो अनूप जसलीन से अपना रिश्ता तक खत्म करने की बात कर कर चुके हैं. इन लव स्टोरी में आने वाली इन दिक्कतों के बीच इन दोनों के बीच घर में कुछ स्पेशल मोमेंट्स देखे गए.