6,15 और 24


6,15 और 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोग अंक 6 में गिने जाते हैं. अंक 6 का स्वामी शुक्र है इसलिए यह कला के प्रेमी होते हैं साथ ही अच्छे कपड़े पहनना इन की पहली पसंद होता है. 2018 में वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं परंतु मन रोमांटिक रहेगा.आपका यह साल काफी खर्चीला रहेगा जिस कारण आपको पैसों की कमी आ सकती है इसलिए झूठी प्रशंसा करने वालों से दूरी बनाए रखें.