5, 14, 23


अंक 5 के अनुसार 5,14,23 में जन्म लेने वाले लोग आते हैं. इनका स्वामी बुध है जिसके कारण यह सम्मोहक स्वभाव के होते हैं. अपने आपको हर परिस्थितियों में डालना बखूबी जानते हैं और काफी बुद्धिमान होते हैं. पिछले साल आप के जो काम असफल हुए हैं वह इस बार पूरण हो सकते हैं रिश्ते नातों में थोड़ी परेशानी आने की संभावना है और नए लोगों से संपर्क बनेगा.