मेष राशि-


इस राशि में पैदा होने वाले मंगल के प्रभाव में होते हैं. इस राशि का स्वामी मंगल होता है. ये काफी ऊर्जावान और प्रतिभा संपनन् होते हैं. ये बहादुर, साहसी और उत्सुक होते हैं. इस साल मेष राशि के जातकों के लिए 6, 18, 41 और 83 नंबर गुड लक लाएंगे. इन अंकों के प्रयोग से नए साल में आपको अपनी लाइफ में सफलता मिलेगी.