क्या है आपका डेस्टिनी नंबर-


आप अपने जन्मदिन की तारीख, महीने और साल के अंकों को जोड़ने पर आपका डेस्टिनी नंबर आता है. प्राप्त हुए जोड़ अगर दहाई में है तो उन अंकों का योगफल निकाल लीजिए, आपका डेस्टिनी नंबर निकल आएगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म 21 अक्टूबर 1985 को हुआ है तो आपका डेस्टिनी नंबर (21 10 1985=27), 27=9 इस हिसाब से आपका डेस्टिनी नंबर 9 होगा.