पेट्रोल से संबंधित सवाल-जवाब / FAQs
1. भारत में पेट्रोल कहाँ से आता है?
उत्तर: मुख्यतः चार देशो से भारत में कच्चा तेल अत है – इराक, संयुक्त राज्य अमेरिका, नाइजीरिया और सऊदी अरबिया से आता है. भारत में पहुंचने के बाद refiners द्वारा कच्चे तेल से पेट्रोल तैयार किया जाता है. जो आगेकी प्रक्रिया है वो भारत में की जाती है।
2. दुनिया में तेल उत्पादक देश कौन-कौन से हैं?
उत्तर: वैसे तो दुनिया में तेल उत्पादक देश कही सरे हैं लेकिन मै यहाँ आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों के नाम बतटाटी हु , जो कुछ इस प्रकार हैं:
अमेरिका
सऊदी अरब
रूस
कनाडा
ईरान
इराक
संयुक्त अरब अमीरात
चीन
कुवैत
ब्राज़ील
3. सबसे महंगा पेट्रोल कौन से देश में है?
उत्तर: सबसे महंगा पेट्रोल देश में है. इन देशों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल
आईसलैंड : 206.48 रुपये लीटर. नॉर्वे : 201.68 रुपये लीटर. ग्रीस : 199.76 रुपये लीटर. डेनमार्क : 197.84 रुपये लीटर.
निष्कर्ष:
उम्मीद करती हु की आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी “पेट्रोल कैसे बनता हैं” जरूर पसंद आई होगी. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है पेट्रोल से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने की ताकि आपको इस विषय के संदर्भ में किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना पड़े.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो कृपया इसे दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर जरुर करें.