पेट्रोल कैसे बनता है
पेट्रोल कैसे बनता है/How is Petrol Made
पेट्रोल कैसे बनता है?
आज के लेख में हम देखंगे की पेट्रोल कैसे बनता है। अभी जैसे पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है उसके हिसाब से ये सवाल तो आपके मन में आना जाहज़ ही है। क्यों इतने दाम बढ़ रहे है , एसा क्या लग रहा है पेटोल बनाने में। जैसे सभी को पता है की पेट्रोल कितना महत्वःपूर्ण है, पेट्रोल के बिना महारी जिंदगी रुक जाएगी एसे हम पेटोल अभी इस्तमाल करते है। पेट्रोल है इसलिए हम कही पे भी आसानी से जा सकते है। जैसे मनुष्य खाने के बिना नहीं चल सकता वैसे ही गाड़ी पेट्रोल के बिना नहीं चल सकती, तो हमें ये तो पता है की पेट्रोल कितना imp है पर क्या ये पता है की वह बनता कैसे है।
ज्यादा तर दुनिया में सबसे इस्तेमाल होने वाले ईंधन में पेट्रोल शामिल हैं. हालांकि, अब बिजली से चलने वाले वाहन भी मार्केट में आ चुके हैं, जैसे की आप जानते ही है, लेकिन अभी ये पेट्रोल से चलने वाले गाड़ी और मोटरसाइकिल की तरह सफल नहीं हो सके हैं. आपके पास भी कोई मोटरसीकल या कार जरुर होगी जिसमे आप पेट्रोल या डीजल का प्रयोग करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं ये पेट्रोल और डीजल कैसे तैयार किए जाते हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस लेख में आपको पेट्रोल और डीजल से संबंधित जानकारी मिलेगी.चलिए जानते है।