6. किसी व्यक्ति के साथ गहरा संबंध या फीलिंग
आप किसी से मिले नहीं हैं या पहली बार मिल रहे हैं, लेकिन ना जाने क्यों आप उसको पहली ही बार में या तो बहुत पसंद करने लग जाते हैं कि उसके बिना आपका कहीं मन नहीं लगता या इस कदर नापसंद कर बैठते हैं कि उसे देखना आप बर्दाश्त नहीं कर सकते. भले ही उस व्यक्ति ने ऐसा कुछ भी ना किया हो, लेकिन आपको उनके भीतर से सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा जैसा आभास होता है. हो सकता है उस व्यक्ति का आपके पिछले जन्म से कोई संबंध हो.