5. अजीबोगरीब यादें


कभी-कभी आपकी यादों के साथ कोई अजीबोगरीब वाक़या हो जाता है. असल में जो घटनाएं आपके साथ कभी हुई ही नहीं होती हैं अर्थात वर्तमान में कभी घटित हुई ही नहीं, लेकिन आपको वो अक्षरशः याद हैं, तो इसे आप पिछले जन्म का संकेत नहीं, तो फिर क्या कहेंगे. दरअसल, ये स्थिति बच्चों के साथ ज़्यादा होती है, जब वे कुछ ऐसा बोलने लगते हैं या याद करने लगते हैं, जिसका संबंध उसके इस जन्म से हो ही नहीं सकता. इसलिए ये अद्भुत और अजीबोगरीब यादें हमें पिछले जन्म से जोड़ती हैं.