3. किसी खास जगह या समय से आकर्षण
अगर आप किसी स्थान या जगह पर पहली बार गये हैं, लेकिन वो आपको कुछ जाना-पहचाना सा लगने लगता है या किसी जगह, मसलन किसी होटल में पहली बार रुके हैं लेकिन आप ना जाने कैसे उस होटल की बारीकियों से परिचित हो जाते हैं, तो ये भी संकेत ही है. अगर आपको कभी-कभी किसी खास काल और उससे जुड़ी घटनाओं को जानने की प्रबल इच्छा होती है और आप उससे जुड़ी किताबों को पढ़ने की कोशिश करते हैं, तो माना जाता है कि इससे आपका पिछले जन्म का लगाव ही है.
- PREVIOUS
- NEXT