2. किसी सपने का बार-बार आना या बुरे सपने


अकसर हम सपनों की दुनिया को नज़रअंदाज करने की कोशिश करते हैं लेकिन ये दुनिया भी अपने भीतर कई राज़ समेटे हुए होती है. ये हमसे बहुत कुछ कहना चाहते हैं, जिसे समझने के लिए हमारा तैयार होना बहुत ज़रूरी है. अगर आपको कोई सपना लगातार परेशान कर रहा है, आपको बुरे-डरावने सपने बार-बार आते हैं, तो हो सकता है यह आपको पिछले जन्म से जोड़ने की एक कड़ी के रूप में संकेत मात्र हो. इसके अलावा अगर आपका सपना हमेशा जिस बिंदु से शुरू होता है और वहीं पर बार-बार आकर टूट जाता है, तो इसे भी पिछले जन्म का संकेत ही माना जाता है.