अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न-उत्तर


) कुतुब मीनार का निर्माण किसने और कब करवाया?

उत्तर - कुतुबमीनार का निर्माण इस वि सं ११९३ में शुरू करवाया था। कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया, पर ऐबक केवल काम शुरू ही करवा और उस दौरान उनकी मृत्यु हो गई। ऐबक के बाद इल्तुतमिश  दिल्ली की गद्दी पर बैठा, उसने तीन मंजिलें जुड़वाईं।

 

२) क़ुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है?

उत्तर -  क़ुतुब मीनार की ऊंचाई ७२.५ मीटर यानि की २३७.८६ फीट है।

 

३) कितने वर्ष लगे कुतुब मीनार के निर्माण में?

उत्तर -  कुतुबुद्धीन-ऐबक ने ११९३ में इसका निर्माण शुरू करवाया और ११९७ में मस्जिद पूरी हो ग।  अल्‍तमश ने वर्ष १२३० में और अलाउद्दीन खिलजी ने १३१५ में  इस भवन का विस्तार कराया।

 

) लौह स्तंभ पर क्या लिखा है?

उत्तर -  'चन्द्र' नामक राजा के नाम से अंकित सबसे प्राचीन लेख इस स्तम्भ पर है, जिसे प्रायः गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय द्वारा लिखवाया गया है। यह ३३.५ इंच लम्बा लेख है और क्षेत्रफल में १०.५ इंच चौड़े है। 

 

) किस शेहर में क़ुतुब मीनार स्तिथ है?

उत्तर -  भारत के दक्षिण दिल्ली शहर में महरौली भाग में क़ुतुब मीनार स्तिथ है