कैसे पहुंचे क़ुतुब मीनार

कैसे पहुंचे क़ुतुब मीनार – Qutub Minar Tour
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है कुतुब मीनार, यह देश दुनिया के हर हिस्से से अच्छी तरह जुडा हैं। कुतुबमीनार ने के लिए आप मेट्रो ट्रेन से भी जा सकते है। महरौली जाने वाली सभी बस यहाँ कुतुब मीनार को पार करते हु जाती है, क्योंकि क़ुतुब मीनार मस्जिद के पास ही महरौली बस स्टैंड स्थित है। साल के किसी भी मौसम में आप यहाँ जा सकते हैं। प्रमुख पर्यटक स्थल होने कारण यहां हमेसा ही भीड़ रहती हैं।
जब भी आप दिल्ली जाते हो तो क़ुतुब मीनार जरूर जाये और ईसके आलावा आपको नयी बात पता चलती है, तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताय। आशा करते है ये कुतुबमीनार की जानकारी अच्छी गयी |