'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज
ये लोग काफी मिलनसार और खुश दिल वाले होते है। लोग ऐसे लोगों के साथ दोस्ती रखना पसंद करते हैं। ये हर महफिल के जान होते हैं। इनके लिए लोगों की भावनाएं काफी मायने रखती है क्योंकि ये खुद भी काफी भावुक होते हैं। ये स्पष्ट बोलने वाले होते है लेकिन फिर भी जानबूझकर किसी का दिल नहीं दुखाते हैं। ऐसे व्यक्ति प्यार पर काफी भरोसा रखते है। देखने में भी C नाम के लोग काफी अच्छे होते है । इस अक्षर के लोग जो भी करियर चुनते हैं उसमें खासा कामयाब होते हैं। लक्ष्मी जी की भी इन पर खासी मेहरबानी होती है।
- PREVIOUS
- NEXT