'W' अक्षर वाले होते हैं अड़ियल
जिसका नाम W से शुऱू होता है तो आप जान जाईये कि वो इंसान बहुत ही रौबदार और इगोस्टीक है। उसे अपनी सुनाने की आदत है और जहां उसकी नहीं चलती वहां से वो हट जाता है। इनकी सबसे पटती भी नहीं है, इसलिए ये हमेशा आलोचनाओं के घेरे में होते हैं। हालांकि ये दिल के बुरे नहीं होते हैं लेकिन इनको समझने वाले कम लोग ही होते हैं | इनका अड़ियल रवैया इनके पास लोगों को आने से रोकता है। हालाँकि इस नाम के लोग काफी तरक्की करते हैं, नाम, पैसा और शोहरत इनके कदम चूमती है लेकिन इस बात का इनको अभिमान बहुत होता है। इनकी उसी से बनती हैं जो इनसे दबता है।
- PREVIOUS
- NEXT