'T' अक्षर वाले होते हैं मेहनती


इस नाम के लोग बहुत ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। इनकी तर्क शक्ति काफी अच्छी होती है। इस नाम के लोग मीडिया, वकालत और प्रशासनिक क्षेत्रों में ज्यादा दिखायी पड़ते हैं औऱ खासा नाम कमाते हैं। ये पैसा और शोहरत तो बहुत कमाते हैं लेकिन प्रेम के नाम पर इनका सिक्का नहीं चलता है। वैसे ये रिश्तों और भावनाओं के प्रति काफी केयरिंग होते हैं लेकिन इन में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता नहीं होती है। ये अपनी खुशी और गम जल्दी किसी को नहीं बताते हैं लेकिन हां दूसरो को हमेशा खुश और उनके दुख दूर करने की कोशिश करते है।