'Q' यानी क्रियेटिव
ये इंसान बेहद ही क्रियेटिव है| खाली बैठना तो जैसे उसे आता ही नहीं है। हर चीज को बहुत सलीके से करने वाले ऐसे लोगों का जीवन के प्रति रवैया भी काफी दार्शिनिक प्रवृत्ति का होता है। इनको हर छोटी-छोटी चीजों में खुशी मिलती है। इनके लिए इनकी कल्पनाओं की दुनिया ही सब कुछ होती है। जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा ना रखने वाले इन लोगों को आम तौर वो सबकुछ मिलता है जिसकी हर किसी को जरूरत होती है। अपने आप में खोए रहने वाले ये लोग कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है। लेकिन इनकी इस प्रवृत्ति के चलते इन्हें लोगों की उपहास का शिकार भी होना पड़ता है। ये बहुत अच्छे जीवन साथी होते है। इन्हें गुस्सा आमतौर पर बहुत कम आता है लेकिन जब भी आता है तो बहुत बुरी तरह से आता है।
- PREVIOUS
- NEXT