'M' अक्षर वाले होते हैं भावुक
यह बेहद ही भावुक इंसान है साथ ही वो संकोची प्रवृत्ति का भी होता है। हमेशा गहरे चिंतन में डूबा व्यक्ति कभी-कभी दूसरों के लिए काफी घातक भी साबित होता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को कभी छेड़ना भी नहीं चाहिए। वैसे ये इंसान हर छोटी-बड़ी बात को दिल से लगा लेते है। स्वभाव से ये जिद्दी भी होते है। ये जिस चीज को एक बार पकड़ लेते हैं उसे छोड़ते भी नहीं है। हालांकि इनके ऊपर किस्मत काफी मेहरबान होती है। इसलिए धन और इज्जत इन्हें मिल ही जाती है। आमतौर पर ऐसे लोग राजनीति में ज्यादा दिखायी पड़ते है। ये अच्छे वक्ता और अच्छे लेखक भी होते है।
- PREVIOUS
- NEXT