'K' अक्षर वाले होते है मुँहफट


किसी को कुछ भी कह देना इनके स्वभाव में शामिल होता है। बिना कुछ सोचे समझे ये किसी को भी कुछ सुना देते है। इसलिए ऐसे लोग मुँह फट भी कहलाते है। केवल अपने बारे में सोचना इन्हे अच्छी तरह से आता है। अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पैसा तो ये बहुत कमाते है लेकिन इन्हें इज्जत से कुछ लेना-देना नहीं होता है। लोग इनसे डरते हैं, इनके सामने अपनी बात कहने में हिचकते हैं। । ये प्रोफेशनली काफी तरक्की करते हैं लेकिन पर्सनली इनके पास लोग कम ही होते है। अक्सर इस नाम के लोग नामी-गिरामी बिजनेस मैन होते है। इन्हें जीवन में रिस्क लेना आता है। हांलाकि ये देखने में काफी अच्छे होते है। लोग इनकी तरफ काफी आकर्षित भी होते है। ये भी बाहरी सुंदरता को काफी पसंद करते है।