'I' अक्षर वाले दिल से सोचते हैं
ये इंसान सिर्फ और सिर्फ प्यार का भूखा है। उसे अपनेपन और प्यार की तलाश होती है । उसे जरा से प्यार से ही जीता जा सकता है। ये इंसान बहुत ही भावुक होते हैं। ये हर काम दिल से करते हैं इसलिए इन्हें आसानी से इन्हें बेवहकूफ भी बनाया जा सकता है। ये अक्सर अपने इस स्वभाव के कारण अपनी बहुत सारी उपयोगी चीजों को खो देते हैं। जिंदगी इन्हें बहुत कुछ देती है लेकिन इन्हें उसका सुख कम ही मिल पाता है। शिक्षा और लेखनी के क्षेत्र में ये विशेष जानकारी रखते है। इन्हें कभी पैसे की कमी नहीं होती है। प्रेम और पारिवारिक सौगात भी इन्हें थोक मात्रा में मिलती है। समाज में ये अच्छी पकड़ रखते है। ऐसे लोगों को विदेश जाने का भी मौका मिलता है।
- PREVIOUS
- NEXT