4. चौकोर चेहरा


एेसे लोग किस्मत के धनी होते है थोड़ी सी मेहनत करने पर इनको सब कुछ आसानी से मिल जाता है। दूसरों से अपना काम कैसे निकलवाना है चौकोर चेहरे वाली महिलाएं इस बात को अच्छे से जानती है। इंटेलिजेंट होने के साथ ही इनमें लीडरशिप क्वालटी भी होती है।