तबियत खराब रहने की वजह से बंद कर दी गयी दूकान:


आपकी जानकारी के लिए बता दें अमेरिका की एक फैमिली को एक दुकान वसीयत में मिली। ये दुकान 1940 से 1960 क बीच खुली थी। जब परदादी की तबियत ख़राब रहने लगी तो इस दूकान को बंद कर दिया गया। परिवार वालों को जब यह पता चला की उनकी परदादी ने यह दूकान उनके लिए छोड़ी है तो उन्होंने उस समय जाकर इसे देखना भी उचित नहीं समझा। उन्हें लगा कि इतनी पुरानी दूकान का वे क्या करेंगे? साल 2014 में परिवार ने एक बार इस दूकान को देखने का फैसला किया और जब दूकान खोला तो दूकान पूरी धूल से भरी हुई थी।