उदासी दूर होती है


यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि चंदन की टीका माथे पर लगाने से दिमाग में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्त्राव संतुलित तरीके से होता है। जिसकी वजह से व्यक्ति उदासी भूलकर खुश रहने की कोशिश करता है। जिसकी वजह से मनुष्य खुद को अच्छे कामों में व्यस्त रखने की कोशिश करता रहता है। जिसकी वजह से तनाव और सिरदर्द में भी काफी हद तक कमी आती है।