माथे पर तिलक लगाते समय साथ में क्यों लगते हे चावल ? बेहद खास है वजह

बेहद खास है वजह

1


अक्सर आपने शादी या किसी त्योहार पर देखा होगा कि लोग तिलक में चावल का प्रयोग करते हैं। पूजन के समय माथे पर कुमकुम के तिलक लगाते समय चावल के दाने भी ललाट पर लगाए जाते हैं। पर क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं...अगर नहीं तो पढ़े ये पूरी खबर