4. प्यार से सीखना


प्यार करने पर आप में बहुत से बदलाव आते है। प्यार आपको परेशानियों से लड़ने के साथ जिंदगी को दूसरा मौका देने का मतलब भी सीखाता है। प्यार में पड़ा इंसान अपने साथ-साथ दूसरों के बारे में भी सोचने लग जाता है।