आखिर क्यों हो जाता है किसी से प्यार, नहीं जानते होंगे आप
आखिर क्यों हो जाता है किसी से प्यार, नहीं जानते होंगे आप
1. ब्रेन में केमिकल प्रोसेस
दरअसल प्यार में केमिकल प्रोसेस होने के कारण आप अपनी इच्छाओं के चलते किसी की तरफ अटरेक्ट हो जाते है। हाल ही में हुी एक रिसर्च में इस बात को साबित किया गया है कि प्यार का होना असल में ब्रेन केमिकल प्रोसेस होता है।