कुडली के सातवें घर में स‌िंह राश‌ि है तो


अगर कुडली के सातवें घर में स‌िंह राश‌ि है तो आपका जीवनसाथी गर्म म‌िजाज का और प्रभावशाली होगा। रूप रंग के मामले में आकर्षक होंगे। स्वभाव चंचल और शरीर दुबला पतला होगा। आपका जीवनसाथी सुंदर और अच्छे मन मस्त‌िष्क वाला होगा। इन्हें गलत बातें ब‌िल्कुल पसंद नहीं होगी और न्याय के रास्ते पर चलने की बात करेंगे। इनका भाग्य आपको भी उन्नत‌ि द‌िलाने में सहायक होगा।