मकर राशि


आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए उन्नति दायक है। आपके द्वारा किया गया प्रयास सफल होने की संभावना अच्छी पाई जाती है। इस माह में 8, 9, 17, 18 तथा 29, 30 तारीख को किसी भी तरह का कोई निर्णय लेना या किसी तरह के किसी कार्य का शुभारंभ करना या पैसों का लेनदेन करना यह सब आपके लिए वर्जित है। ऐसे में कोशिश करें कि इस समय में कोई ऐसा कार्य न हो जिससे कोई मानसिक परेशानियां तथा तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो।