जून
जून की तपिश में जन्म लेने वाले लोग बहुत क्रोधी होते हैं। स्त्री हो या पुरुष इनके बेहतर काम भावना भरपूर होती है, जिसके चलते वे अपने संबंध का भरपूर आनंद भी उठा पाते हैं। इस माह में जन्म लेने वाली महिलाएं हंसमुख, मिलनसार और बहुत चतुर होती हैं। जून में जन्में लोगों की एक खास बात और है, ये जितनी जल्दी संबंध बनाते हैं, दूसरों के नजदीक जाते हैं उतनी ही जल्दी ये उन्हें भूल भी जाते हैं। संबंध को तोड़ने में इन्हें ज्यादा समय नहीं लगता।
- PREVIOUS
- NEXT