2. परफेक्ट कपल्स
परफेक्ट कपल्स एक-दूसरे की हर बात का पूरा ख़्याल रखते हैं और लोगों के सामने आदर्श जोड़े का उदाहरण पेश करते हैं. – इस तरह के कपल्स एक-दूसरे के प्यार में इस तरह डूबे रहते हैं कि इनकी घनिष्ठता दूसरों के दिल में जलन और डर पैदा करती है. – ये लोगों से हमेशा अपने पार्टनर की तारीफ़ ही करते रहते हैं. – ये हर वो काम करते हैं, जिससे लोग इन्हें परफेक्ट कपल्स समझें. – ये कपल्स पार्टियों या फंक्शन में एक-दूसरे की पसंद और मैच करते हुए कपड़े पहनते हैं. – ये हर छोटी-छोटी बात पर अपने पार्टनर को कॉम्पलीमेंट देना नहीं भूलते.
- PREVIOUS
- NEXT