1. पैरेंटिंग कपल्स


इस तरह के कपल्स में पति-पत्नी में से कोई एक पैरेंट्स (अभिभावक) की तरह व्यवहार करता है. – पति चाहता है कि पत्नी मां की तरह उसकी देखभाल करे. – अच्छा खाना खिलाए. – उसकी सारी ज़रूरतों का ध्यान रखे. – मां की तरह वात्सल्य दे. – कई बार पत्नी भी इसी तरह की इच्छा रखती है और पति में अपने पिता को देखती है. – वो चाहती है कि पति, पिता की तरह उससे स्नेह भरा व्यवहार करे. – उसकी मुसीबतों से रक्षा करे और केयर करे.