नंबर नौ-
जिनका जन्म 9,18 और 27 को हुआ है ऐसे लोगो का मूलांक 9 होता हैं। आपको प्यार, पावर और फेम बहुत पसंद है। और इसे पाने के लिए आप खूब मेहनत करते हैं। आप में धैर्य की कमी है और आप ज़िद्दी भी हैं। समय के साथ आप हालात सुधारना भी सीख लेते हैं। पुरानी बातों पर रोते रहने की आदत नहीं है। आप किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करते और कमिटमेंट आपको भारी-भरकम चीज़ लगती है।