बुधवार (Wednesday)


दिमाग से तेज बुधवार में जन्मे लोग अपने माता-पिता और भाई-बहनों से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। परिवार के लिए यह लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं। सिर्फ फैमिली ही नहीं ये लोग पार्टनर की भी बखूबी केयर करते हैं। मेहनती किस्म के इस दिन जन्मे लोग लॉजिकल, प्रभावशाली, लविंग और पेरेंट्स का कहना मानने वाले होते हैं।