8
साथ ही प्रेम में सफलता के लिए प्रेमी युगल को राधा-कृष्ण की अराधना करनी चाहिए .. इसके लिए प्रत्येक शुक्रवार किसी भी राधा-कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन करें और उन्हें फूल माला, मिश्री का भोग लगाएं .. साथ ही ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा: मंत्र सच्चे मन से 108 बार जाप करें .. इससे शीघ्र ही आपके प्रेम विवाह में आ रही हर अड़चने दूर हो जाएंगी और प्रेम विवाह में सफलता मिलेगी।