5


वहीं अगर प्रेमी-प्रेमिका में से कोई एक भी मांगलिक हैं और प्रेम-विवाह में बाधा आ रही है तो इसके लिए मंगल दोष का निवारण अवश्य कर लें और विवाह से पहले लाल रंग की वस्तुओं का दान करें। अक्सर प्रेमी युगल एक-दूसरे को कई सारे उपहार देते हैं ऐसे मे ये बात ध्यान रखे कि कभी भी एक-दूसरे को नुकीली या काले रंग की कोई वस्तु उपहार में न दें.. असल में इससे आपसी संबंध खराब होने की संभावना उत्पन्न हो जाती है। वहीं उपहार के लिए रंगों की बाते करें तो प्रेमियों के लिए लाल,गुलाबी,पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं को उपहार में देना शुभ माना जाता है। साथ ही प्रेम सफलता पाने के लिए कन्या को अपने हाथ में हरी चूडियां तथा प्रत्येक गुरुवार को पीले और शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनने चाहिए।