3


वैसे प‍िछले द‍िनों खबरें यह आ रही थीं कि टाइगर श्रॉफ ने द‍िशा के कहने पर नो किस‍िंग क्लॉज साइन किया था. वह नहीं चाहती थी कि टाइगर किसी भी फिल्म में इंटीमेट सीन और किस‍िंग जैसे सीन को अपनी फिल्म में करें. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाइगर ने द‍िशा के लिए खुद को काफी बदल द‍िया था. यह सारी बातें उनके करीबी दोस्तों ने ही मीडिया को बताई थी.