तुला


दीपावली के ख़ास मौके पर आपके लिए ब्लू कलर लकी रहेगा. ये कलर न स़िर्फ आपसी सामंजस्य का प्रतीक है, बल्कि मां लक्ष्मी को भी प्रिय है. आप अपनी इच्छानुसार प्लेन कलर, फ्लोविंग कट्स या ब्लू कलर का डिज़ाइनर आउटफिट पहन सकती हैं. शुभ फल प्राप्ति के लिए इस आउटफिट के साथ डॉलर स्टाइल नेकपीस पहनें.