रिलैक्स, मैं सब कर दूंगा-


कई काम ऐसे होते हैं जिन्हें आप समय रहते नहीं कर पाती। जिसके चलते आपको परेशानी भी उठानी पड़ सकती है। ऐसे वक्त में अगर आपका पार्टनर आपको तसल्ली देते हुए खुद वो काम करने की कहे तो इससे अच्छी बात आपके लिए कोई हो ही नहीं सकती है। इससे आप जान जाइए कि वह आपकी परेशानी को अपनी परेशानी मानकर उसको दूर कर रहा है।