कोई बात नहीं-


हर रिश्ते में नोक-झोंक होती है, लेकिन जो इंसान आपकी किसी बड़ी गल्ती या गुस्सा होने पर भी आप से यह कह दे कि कोई बात नहीं, हो जाता है तो समझ जाइए कि वह आपके साथ जिंदगी भर रहेगा। साथ ही आपसे कितनी भी बड़ी गल्ती होने पर वह आपका साथ नहीं छोड़ेगा।