प्यार में ”आई लव यू” से भी ज्यादा मायने रखती हैं ये बातें

प्यार में ”आई लव यू” से भी ज्यादा मायने रखती हैं ये बातें

मैं हूं ना-


आपने भी सुना होगा कि प्यार करना काफी आसान है, लेकिन रिश्ते को निभाना उतना ही मुश्किल है। हर काम में मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीतने वाले को ही सिकंदर कहा जाता है। अच्छे वक्त में दुनिया साथ होती है पर जब आपके मुश्किल दिनों में आपकी साथी ये कह दे कि मैं हूं ना तो समझ लेना कि इससे बेहतर साथी आपको कभी नहीं मिल सकता।