करता हो आपके परिवार की इज्जत
शादी करते वक़्त आप एक घर छोड़कर दूसरे घर नहीं जा रहे होते हो, बल्कि दो परिवारों को जोड़ रहे होते हो। इसलिए जितना जरूरी किसी लड़की के लिए अपने सास-ससुर की इज्जत करना है, उतना ही जरूरी किसी लड़के के लिए अपने सास-ससुर को प्यार देना है। तो देख लीजिए जिसे आपने चुना है वो आपके पेरेंट्स के साथ कैसा व्यवहार करता है।
- PREVIOUS
- NEXT