5. सीक्रेट्स नहीं विश्वास जरूरी


आपने किसी को लाइफपार्टन बनाने के बारे में सोच लिया है तो उसमें यह बात होना बहुत जरूरी है कि वह आपसे कुछ न छुपाए। किसी तरह की कोई परेशानी या फिर बीते समय की कोई बुरी याद हो उसका सीक्रेट रखने की बजाय सब कुछ आपसे बेझिझक कह दे तो यही सच्चा प्यार है। बातों को छुपाने वाला इंसान उम्र भर का साथी नहीं बन पाता।