'Charm' ही न बचा हो


आपके रिलेशन में कुछ Charm न बचा हो तो ये भी सोचने वाली बात है। ऐसा कहते हैं कि मोहब्बत है तो इज़हार भी जरूरी है। मगर आप दोनों तो बस चुप हैं। एक-दूसरे के लिए कुछ खास नहीं करते हैं तो ये भी दिक्कत वाली बात है।