अगर आपकी रिलेशनशिप में हो रहा है ऐसा कुछ तो हो सकता है 'Break up', तुरंत संभल जाओ

किसी भी रिश्ते में ये बातें गलत साबित हो सकती हैं।

छूट जाता है दोस्तों का साथ


छूट जाता है दोस्तों का साथvia कभी-कभी हम न चाहते हुए भी अपनों से दूर होने लगते हैं। अगर कोई एक बार कह देता है कि, 'मुझे तुम्हारे दोस्त पसंद नहीं है' तो सामने वाले की खुशी के लिए हम अपने रिश्तों को कुर्बान कर देते हैं। एक हेल्दी रिलेशनशिप में ऐसा हरगिज नहीं होता।