'I' नाम के पार्टनर


जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो सच्चा व दिल से प्यार करते हैं। यह दिखावे में भरोसा नहीं रखते और प्यार की ख्वाहिश पूरी करने दे लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते है। यह कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को एकसाथ नहीं देखते। जिसके भी पार्टनर का नाम इस अक्षर से शुरू होता है उन्हें किसी चीज की कमी नहीं होती।