वृषभ


भूमि चिह्न वाली राशियां अपने स्थायित्व के लिए जानी जाती हैं। इनमें एक अलग ही आकर्षण और कार्यक्षमता होती है। चीजों को देखने का इनका नजरिया इनके काम को खास बनाता है। अपने काम को खास बनाने के लिए ये हमेशा मेनहत करने के लिए तैयार होते हैं।