3


जब नाना की फाउंडेशन की ओपनिंग हुई थी उसी दिन नाना ने 80 लाख रुपए दान दिए थे जो की काफी बड़ी रकम हैं अपने समाज कार्यों के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए नाना ने बताया की उन्हें मरते दम तक जीने की वजह मिल गई है। नाना पाटेकर ने अपनी 90% संपत्ति को दान में दे दिया है और वो खुद अपनी बुढ़ी मां के साथ 1 BHK मकान में रहते हैं। नाना जैसे लोग ही हिंदुस्तान के सच्चे वीर सपूत हैं जिन्हें दिल से हिरो मानने का मन करता है।